लखनऊ। यूपी की पूर्व समाजवादी सरकार के राज में काफी चर्चित रहे यश भारती पुरस्कार योजना की तर्ज पर अब योगी सरकार अभिनव पुरस्कार योजना शुरू कर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित करेगी। इस पुरस्कार में सबसे बड़ा पुरस्कार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी के नाम पर दिया जाएगा, जिसकी राशि 5 लाख रुपये होगी। इस पुरस्कार का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया है।
बता दें कि पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नीलकंठ तिवारी ने इसकी पहल करते हुए फरवरी में इस पुरस्कार की घोषणा की थी। विभाग ने 25 विभूतियों को पुरस्कार देने का प्रस्ताव तैयार किया है। पहला पुरस्कार पांच लाख रुपये पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर देने का प्रस्ताव है। शेष 24 पुरस्कार में दो- दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
बता दें कि सपा सरकार में यश भारती पुरस्कार में 11-11 लाख रुपये दिए जाते थे। 50 हजार रुपये महीने पेंशन भी दी जाती थी। योगी सरकार ने यश भारती पेंशन को बंद कर दिया था। बाद में इसे घटाकर 25 हजार रुपये महीने कर दिया।