Ayodhya:गैंग रेप केस में योगी सरकार एक्शन में है.आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के घर पर प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची. टीम घर की पैमाइश कर रही है थोड़ी देर में अवैध बनाई बाउंड्री वॉल गिराई जाएगी। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में फोर्स मौजूद है.इससे पहले सुबह 10 बजे बेकरी पर खाद विभाग की टीम ने छापेमारी की।टीम में चार खाद पदार्थों के सैंपल लिए और बेकरी को सील कर दिया गया।तो वही प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री डॉ संजय निषाद पीड़ित बच्ची से मिलने जिला महिला अस्पताल पहुंचे पीड़ित बच्ची का हाल-चाल जाना और कठोर से कठोर कार्रवाई करने की बात कही.
आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के घर पर प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची
वही हाल-चाल लेने के बाद मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि अखिलेश का PDA झूठा साबित हो रहा। लगता है कि इन अपराधियों के सहारे इनकी जीत हुई है। अपराधी को बचा रहे हैं। घटना पर उनका मुंह नहीं खुल रहा है। मैंने पीड़िता के लिए सदन में आवाज उठाई। जब तक आरोपी को फांसी पर नहीं लटकवाते देता, तब तक पीड़िता के लिए लड़ाई लड़ेंगे।तो हम सपा कार्यालय के सामने धरना करेंगे।मीडिया के सामने यह कहते हुए मंत्री संजय निषाद फूट-फूटकर रोने लगे।
अयोध्या रेप पीड़िता की मां से मिले CM योगी
बता दे कि मोईद खान भदरसा से सपा का नगर अध्यक्ष है। वह सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी भी है। मोईद की भदरसा में कई प्रॉपर्टी हैं। मेन रोड पर उसकी बेकरी शॉप है। उसके एक मकान में बैंक भी संचालित हो रहा है। इसके अलावा कई दुकानें भी हैं, जो किराए पर दे रखी हैं। जिस चौकी पर पीड़िता की मां शिकायत करने पहुंची थी। वह मोईद खान के घर में ही चल रही थी।