योगी सरकार का बड़ा फैसला, जानिए यूपी में किस दिन से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 तक के स्कूल ?
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल खोलने के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने दी मंजूरी
लखनऊ। कोरोना के कारण बंद पड़े स्कूलों को उत्तर प्रदेश ने अब जल्द खोलने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल खोलने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब यूपी में कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल 10 फरवरी और कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल 1 मार्च से खोले जाएंगे। प्रदेश में 9 से 12 तक की क्लासेज 19 अक्तूबर से ही चल रही हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा मीटिंग में सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की पढ़ाई आगामी दिनों में प्रारंभ करने पर विचार करने को कहा था। जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार को 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं और 1 और 5 तक की कक्षाएं 1 मार्च से खोलने का प्रस्ताव भेजा, जिसको सरकार ने मंजूरी दे दी।