माफिया अतीक के खास गुर्गे बद्दू के अवैध निर्माण पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का माफ़ियाओं के खिलाफ ऑपरेशन जारी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का माफ़ियाओं के खिलाफ लगातार ऑपरेशन जारी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने शनिवार को प्रयागराज और कौशाम्बी बॉर्डर पर माफिया अतीक़ अहमद के करीबी बद्दु के दो मंजिला अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया।
जानकारी के अनुसार इस बिल्डिंग का निर्माण अतीक के गुर्गे ने बिना नक्शा पास कराए करवाया है। बता दें कि इस अवैध मकान को गिराने से पहले घर को खाली कराने का नोटिस दिया गया था। फिर बाद में सड़क के दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आपको बताते चलें कि माफ़िया अतीक़ अहमद का यह गुर्गा अहमदाबाद जेल में बंद है। इसका पिता गुलफूल प्रधान पहले अतीक़ के साथ बिजनेस करता था, लेकिन जब इस गुर्गे के पिता का निधन हो गया तो बद्दु ही अतीक़ के साथ मिलकर ज़मीन की खरीद फरोख्त करने में जुट गया। लोकल थाने के अलावा धुमन गंज और कौशाम्बी में भी इसके खिलाफ मारपीट हत्या ज़मीन कब्जे और गवाहों को धमकाने के मुकदमे दर्ज हैं। अभी हाल ही में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली है और योगी सरकार की कार्रवाई का उसे सामना करना पड़ रहा है।