Top Newsऐतिहासिकराज्यराष्ट्रीय न्यूजहरियाणा
Trending

आज भारत चीन युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले #परमवीर_चक्र_विजेता_मेजर_शैतान_सिंह_भाटी का शहीद दिवस है

आज भारत चीन युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले #परमवीर_चक्र_विजेता_मेजर_शैतान_सिंह_भाटी का शहीद दिवस है

आज भारत चीन युद्ध में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले #परमवीर_चक्र_विजेता_मेजर_शैतान_सिंह_भाटी का शहीद दिवस है।
जोधपुर में जन्मे मेजर शैतान सिंह को भारत-चीन युद्ध के समय हेडक्वार्टर से आदेश मिला था कि वो चाहे तो अपनी टुकड़ी के साथ लद्दाख के रेजांग ला स्थित पोस्ट छोड़कर पीछे हट जाएं क्योंकि उस पोस्ट पर हमला करने हजारो सैनिको की चीनी बटालियन आ रही थी।अंतिम निर्णय मेजर पर छोड़ दिया गया।

किन्तु मेजर शैतानसिंह ने #कुमायूं_रेजिमेंट के अपने एक सौ बीस सैनिको और मामूली गोला बारूद के साथ वहीँ डटकर मुकाबला करने का निर्णय लिया।और अपने से कई गुना चीनी सैनिको को मारकर आज ही के दिन वीरगति को प्राप्त हुए।उनके टुकड़ी के एक सौ तेईस हरियाणा के वीर अहीर जवानो में से 09 को छोड़कर बाकि सभी शहीद हुए।जिनकी याद में #हरियाणा और #लद्दाख में #स्मारक बने हुए हैं।सर्वोच्च बलिदान के लिए आपको मरणोपरांत #परमवीर_चक्र से सम्मानित किया गया।
अमर शहीद मेजर शैतान सिंह भाटी जी को शत शत नमन।🙏🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button