ऊधमसिंह नगर। लगातार बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास जारी है। कोरोना कर्फ्यू के दौरान शासन-प्रशासन द्वारा जनता को सचेत किया जा रहा है। कर्फ्यू के दौरान दुकानों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित होने के बावजूद भी दुकाने खुली रहती हैं और भीड़भाड़ का आलम बना रहता है। इसी क्रम में खटीमा सब्जी मंडी में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला जहां निर्धारित समय के बावजूद भी सब्जी मंडी में दुकानें खुली पाई गईं और भीड़ भाड़ काफी ज्यादा रही। जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने चालान की कार्रवाई की।
सीओ खटीमा मनोज ठाकुर ने बताया कि सब्जी मंडी में काफी भीड़ पाई गई थी। इससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था। इसके अलावा निर्धारित समय के बाद भी दुकानें खुली पाई गईं, जिसकी वजह से चालान की कार्रवाई की गई है। इस प्रकार यदि और भी शिकायतें प्राप्त होती हैं तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा उन्होंने बताया कि चालान की संख्या शुरुआती दौर में अभी कम है लेकिन जैसे-जैसे कर्फ्यू का दौर चलता रहेगा संख्या में वृद्धि होती रहेगी।
रिपोर्ट- अशोक सरकार