कानपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पहला मेगा लेदर पार्क रमईपुर गांव में बनेगा। बता दें कि 235 एकड़ में बनने वाले मेगा लेदर पार्क में 50 हजार लोगों को नौकरी मिलेगी और 5850 करोड़ रुपए का निवेश आएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्दी ही मेगा लेदर क्लस्टर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट यूपी लिमिटेड कंपनी वहां विकास का कार्य शुरू करेगी। ऐसे में यहां विकास के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। चमड़े संबधी सारी इकाइयों के एक जगह होने से इन इकाइयों से गंगा में होने वाला प्रदूषण का बड़ा मुद्दा भी नहीं रहेगा। बता दें कि गंगा के किनारे बसा औद्योगिक शहर कानपुर देश के प्रमुख शहरों में शामिल है। इसे ‘लेदर सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है। एक दौर में कपड़ा उद्योग के चलते कानपुर को ‘पूरब का मैनचेस्टर’ भी कहा जाता था, हालांकि वक्त और पूर्व सरकारों की उपेक्षा के चलते यह शहर अपनी पहचान खोता चला गया।