
DESK: अक्सर विवादों में बनी रहने वाली रितु माहेश्वरी की मुश्किलें बढ़ गई है. क्योंकि कि ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी के गिरफ्तारी के लिए आदेश जारी हो गया है. बता दें कि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग में पिछले 18 साल से रितु माहेश्वरी खिलाफ मुकदमा चल रहा था.
यह मुकदमा प्लाट आवंटन को लेकर आवंटी और ऑथारिटी के बीच चल रहा था. जिसकी सुनवाई में रितु माहेश्वरी दोषी पाई गईं. वहीं सुनवाई के दौरान आयोग ने फैसला सुनाते हुए दोषी रितु माहेश्वरी को 2500 मीटर प्लाट आवंटित करने का आदेश दिया.
इसके अलावा कोर्ट ने माहेश्वरी के खिलाफ वारंट जारी करते हुए एक माह की सजा सुनाई है. जिसका पालन करने के लिए राज्य पुलिस की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि रितु माहेश्वरी के पास अभी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खुला है. जहां उन्हें कुछ दिनों तक राहत मिलने की गुंजाइस है.