Top Newsउत्तर प्रदेश
उन्नाव में भूमाफियाओं का दबदबा कायम, लचार किसानों की फरियाद पर प्रशासन मौन
भूमाफियाओं की ऐसी दबंगई के चलते किसान लगातार परेशान हैं। गरीब किसानों ने अपनी परेशानी जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक सुना चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी संज्ञान लेने का काम नहीं किया है।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में भूमाफियाओं का मनमाना रवैया कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला किसानों की जमीन पर कब्जा करने का सामने आया है। जानकारी के मुताबिक कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के मझरा पीपरखेड़ा गैर एहतमाली में गरीबों की जमीन पर भूमाफिया दबंगई से कब्जा कर रहे हैं।
भूमाफियाओं की ऐसी दबंगई के चलते किसान लगातार परेशान हैं। गरीब किसानों ने अपनी परेशानी जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक सुना चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी संज्ञान लेने का काम नहीं किया है। बता दें कि कानपुर निवासी भूमाफिया किसान ज्ञान प्रकाश और रामखेलावन निषाद की भूमि सहित सरकारी तालाब की भूमि पर भी कब्जा किया हुआ है।