ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए 20 दिन में राज्‍यों को 7,900 टन तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की आपूर्ति

नई दिल्ली। रेलवे ने पिछले 20 दिन में विभिन्‍न राज्‍यों को सात हजार 900 टन तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की है। रेल मंत्रालय ने बताया कि ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियां प्रत्‍येक दिन देश के विभिन्‍न भागों में लगभग 800 टन तरल ऑक्‍सीजन पहुंचा रही हैं। अब तक 130 ऑक्‍सीजन रेलगाडियों ने अपनी यात्रा पूरी की है और विभिन्‍न राज्‍यों को राहत पहुंचाई है।

रेलवे अब तक महाराष्‍ट्र को 462 टन तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन, उत्‍तर प्रदेश को दो हजार 210 टन, मध्‍य प्रदेश को 408 टन, दिल्‍ली को दो हजार 934 टन, हरियाणा को एक हजार 228 टन, तेलंगाना को 308 टन, राजस्‍थान को 72 टन, कर्नाटक को 120 टन तथा उत्‍तराखंड और तमिलनाडु को 80-80 टन तरल ऑक्‍सीजन पहुंचा चुका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *