सपा सांसद आजम खां पर बढ़ता जा रहा है कानून का शिकंजा, 11 और मुकदमों में दाखिल हुई चार्जशीट
पुलिस ने आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी के तहत की है कार्रवाई

सपा सांसद और अखिलेश के बेहद करीबी आजम खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। डूंगरपुर से जुड़े 11 मामलों में पुलिस ने शुक्रवार को उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। आजम खान पर तोड़फोड़ करवाने और लूट का आरोप है। बता दें कि आजम खान 1 साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान पर गंज थाने में 11 मामले दर्ज हैं।
बता दें कि बीते वर्ष जुलाई महीने में डूंगरपुर प्रकरण में आजम खां के करीबियों के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार आरोपियों ने बयान दिए हैं कि उन्होंने आजम खां के इशारे पर इन अपराधों को अंजाम दिया है। घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट भी उनके कहने पर ही की। इसी आधार पर पुलिस ने आजम खां को भी इन 11 मुकदमों में आरोपी बनाया है। पुलिस ने आजम खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी के तहत कार्रवाई की है। मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है।