नोएडा: भंगेल में बाइक से टक्कर मारी कर फिर युवक के सिर को पत्थर से कुचल डाला …

desk : नोएडा के भंगेल में देर रात बाइक की टक्कर मारने के बाद तीन आरोपियों ने एक युवक की पीटकर हत्या कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि युवक के साथ मौजूद दो नाबालिगों से भी पूछताछ की जा रही है। इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

भंगेल गांव के निवासी मुकेश त्यागी का इकलौता पुत्र अभय त्यागी देर रात दो दोस्तों के साथ पैदल जा रहा था। सेक्टर-106 में चैतन्य बिल्डिंग के पास एक बाइक पर सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। आरोप है कि इसको लेकर दोनों के बीच नोंक-झोंक हो गई। इसी बीच बाइक सवार युवक के दो अन्य साथी भी आ गये और इन तीनों आरोपियों ने अभय के सिर पर पत्थर से वार कर और पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

फेज दो कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है। घटनास्थल पर कोई सीसीटीवी कहीं नहीं लगा है, इसके आस-पास के स्थानों की सीसीटीवी फुटेज को जुटाकर आरोपियों के संबंध में पता लगाया जा रहा है। आरोपी शराब के नशे में बताये गये हैं। परिजनों का कहना है कि इस घटना को किसी बड़ी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। गुल्लू के फोन पर रात में किसी का फोन आया था, जिसके के बाद ही वह घर से निकला था और उसके बाद उसकी हत्या हो गई।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची थी, तब गुल्लू की सांसें चल रही थीं, लेकिन पुलिस पहले उसकी शिनाख्त के प्रयास में लगी रही और उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। यदि पुलिस उसे तत्काल अस्पताल पहुंचा देती तो शायद उसकी जान बच जाती। जो घटनास्थल पर ही पड़ा तड़पता रहा था और वहीं पर उसकी मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *