
उत्तराखण्ड।शादी से इनकार करने पर युवती ने प्रेमी के घर पहुंचकर जहर खा लिया। जानकारी मिलने पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में युवती ने दम तोड़ दिया।
गुस्साये परिजनों ने थाने में हंगामा कर युवक पर युवती को जहर खिलाने का आरोप लगाया। उधर, आरोपी युवक घटना के बाद फरार हो गया। परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी है, जिस पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, नगर के निकटवर्ती ग्राम दुर्गापुर निवासी सुश्रीता बाला (18) का वार्ड चार निवासी सूरज वैद्य के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
आरोप है कि युवक ने शादी से इनकार कर दिया, इससे युवती परेशान थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात सुश्रीता इस मसले पर युवक से बात करने उसके घर पहुंची। वहां युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया।
उसकी हालत बिगड़ने लगी तो किसी ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और सुश्रीता को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजन शव लेकर ग्रामीणों के साथ थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया।
उन्होंने युवक पर युवती को जबरन जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने सहित तमाम आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उधर, युवती की मां ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है। युवक घर से फरार बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लड़की के परिजनों से तहरीर मिली है। घटनाक्रम की पड़ताल की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।