बहराइच : भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी से काटकर उतारा मौत के घाट
आरोपी भतीजे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहराइच। जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सामने आई है। यहां नशे की हालत में चाचा-भतीजे में कुछ कहासुनी हो गई, जिसके बाद भतीजे ने कुल्हाड़ी से चाचा का गला काटकर हत्या कर दी।
ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी भतीजे को घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मृतक के छोटे भाई नरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी. सूचना पाकर मोतीपुर थानाध्यक्ष आरपी यादव के साथ जालिमनगर चौकी इंचार्ज अवधेश द्विवेदी, दारोगा रामबिलास यादव आदि पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से दंतिया कुल्हाड़ी और शराब की बोतल बरामद कर ली है। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी अंग्रेज सिंह को मृतक व्यक्ति के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- रफ़ीक उल्ला खान