बहराइच : सड़क किनारे मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
शव गांव के ही एक युवक का है शव
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के थाना हरदी क्षेत्र अंतर्गत कोलैला गांव में रविवार को सड़क किनारे एक 34 वर्षीय युवक का शव पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। शव के गले में गमछा कसा हुआ था। शव गांव के ही एक युवक का बताया जा रहा है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं, मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार सिंह का कहना है कि आज थाना हरदी क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू मिश्रा उर्फ प्रीतम मिश्रा पुत्र स्वर्गीय जनार्दन प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम कोलैला थाना हरदी जनपद बहराइच उम्र करीब 34 वर्ष का शव गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर चकरोड पर पड़ा मिला है। गले में गमछा कसा हुआ है। मृतक नशे का आदी था।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान