बुलंदशहर पहुंचे जयंत चौधरी ने साधा यूपी सरकार पर निशाना, कहा- बहुत हुआ दाढ़ी और शाल का सिंगार

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत को संबोधित करने बुलंदशहर पहुंचे RLD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर ज़ुबानी तीर चलाये। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए जयंत बोले- ‘बहुत हुआ दाढ़ी-शाल का सिंगार, अबकी बार सत्ता से बाहर’। इतना ही नहीं यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जयंत ने कहा कि सीएम जिस वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की बात करते हैं उसका तो पता नहीं, मगर हां हर जनपद में अपराध कितना बढ़ा है वो सब देख रहे हैं। मोदी स्टेडियम पर चुटकी लेते हुए जयंत बोले कि स्टेडियम का एक छोर अडानी है और दूसरा अंबानी।

जयंत चौधरी ने भाजपा समर्थकों पर तंज कसते हुए कहा- ‘कुछ लोगों को बताओ कि ट्रेन का किराया दो गुना हो गया है तो वो बोलते हैं कि ठीक ही है ट्रेन में भीड़ कम होगी, पेट्रोल महंगा हो गया तो वो भी अच्छा है क्योंकि लोग साईकल चलाएंगे और पैदल चलेंगे, गैस महंगी होगी तो लोग कम इस्तेमाल करेंगे’।

किसानों में जोश भरते हुए जयंत बोले कि ऐसी कोई लाठी नहीं बनी जो किसानों को लग सके। उन्होंने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेने होंगे नहीं तो हम सरकार को ही सत्ता से बाहर कर देंगे। जयंत ने कहा कि हमारी लड़ाई खेत-खलियान की है जबकि उनकी अडानी-अंबानी की।

जयंत ने कहा कि मंडी सिमिति का गठन भी उनके दादा चौधरी चरण सिंह के शासनकाल में ही हुआ था। आपको बता दें कि विपक्षी दल कृषि कानूनों को मुद्दा बनाकर 2022 की ज़मीन तैयार करने में लगा है, जिसको लेकर RLD नेता भी पश्चिमी यूपी में लगातार महापंचायतों में पहुंचकर किसानों को संबोधित कर रहे हैं। जयंत चौधरी ने विभागवार सरकारी रिक्त पदों की याद दिलाते हुए सरकार से बेरोजगारों से किये गए रोजगार के वादे की भी याद दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *