भारतीय जनता पार्टी के राज्य में रोडो में गड्ढे नहीं गड्ढों में रोड हो गई है पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत कांग्रेस पार्टी
भारतीय जनता पार्टी के राज्य में रोडो में गड्ढे नहीं गड्ढों में रोड हो गई है पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत कांग्रेस पार्टी
रामनगर उत्तराखंड–आपको बता दें आजरामनगर ब्लॉक के अंतर्गत कई ग्रामीण इलाकों की रोड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है जिसको लेकर आज कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक रणजीत रावत के नेतृत्व में ग्राम ललितपुर, कामदेबपुर, बैरिया, करायलपुरी, कांधला एवं ग्राम थारी से हल्दुआ मुख्य चौराहे तक क्षतिग्रस्त मार्ग को तुरंत दुरुस्त किए जाने को लेकर ग्राम थारी मुख्य चौराहे पर क्षेत्रीय ग्रामीण जनों एवं कांग्रेसजनों ने क्षतिग्रस्त मार्गों मे धान रोपाई करने के साथ राज्य की डबल इंजन सरकार के खिलाफ नारेबाजी एव प्रदर्शन करते हुए 1 घंटे का सांकेतिक धरना दिया। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कहा कि पहले रोडो में गड्ढे होते थे पर अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गड्ढों में रोड़े हो गई है। उन्होंने कहा कि आप रामनगर में नेशनल हाईवे के अलावा किसी भी रोड पर चले जाइए उन सभी का यही हाल हैं।
उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी कांग्रेसजन ने तेलीपुरा-चिलकिया एवं हाथीडंगर- मालधन क्षतिग्रस्त मार्ग को सही किये जाने को लेकर भी प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि आज आप किसी भी रोड पर चले जाइए हर जगह गड्ढों में ढूंढना पड़ रहा है कि यहां कभी रोड भी थी। जो रोडे हॉटमिक्स हुआ करती थी वह आज भाजपा की डबल इंजन सरकार में वह सब गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। लोग अपने गंतव्य तक बड़ी मुश्किल से पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रोडो में गड्ढों के कारण लोगों को गाड़ी से सामान लाने एव ले जाने में भी बहुत दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही खस्ताहाल सड़कों के कारण आए दिन एक्सीडेंट होने में लगे रहते हैं। इसलिए आज हम इस कुंभकरण की नींद में सोई हुई सरकार को जगाने के लिए आज इस बारिश के दिन भी कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय ग्रामीण जन सड़क पर बैठकर के, सड़क बनाने की मांग उठा रहे हैं ताकि सरकार कुंभकरण की नींद से जागे, और इन सड़कों की सुध ले सके
रिपोर्टर प्रेम शर्मा