उत्तर प्रदेश
मेरठ : कोरोना काल में दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहा है खालसा हेल्प फाउंडेशन
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान ने बताया कि गंगानगर समेत अन्य जगहों में जरूरतमंद परिवारों के घरों में जा- जाकर फ्री दवाइयां, इलाज व राशन सामग्री मुहैया कराई जा रही है।
मेरठ। कोरोना काल में सहायता के लिए मददगार लगातार आगे आ रहे हैं। गंगानगर से खालसा हेल्प फाउंडेशन की ओर से शहरभर में जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है।
फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरप्रीत मान ने बताया कि गंगानगर समेत अन्य जगहों में जरूरतमंद परिवारों के घरों में जा- जाकर फ्री दवाइयां, इलाज व राशन सामग्री मुहैया कराई जा रही है। हरप्रीत मान की संस्था इसी के साथ फ़्री ऑक्सीजन कंसनट्रेटर उपलब्ध कराई है। मेरठ में बहुत से ऐसे परिवार हैं, जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है।
उनकी सारी ज़िम्मेदारी राशन से लेकर मेडिकल खर्च व दवाइयों का सारा खर्च इनकी संस्था ने ली हुई है। हरप्रीत मान का कहना है कि आने वाले समय में उनकी संस्था उत्तर प्रदेश में हर ज़िले में जरूरतमंदों की मदद करेगी।
रिपोर्ट– शाहिद मंसूरी