मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर छतरी वाला पीर इलाके में एक युवक ने रविवार आधी रात को तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे मोर्चरी भिजवा दिया। आत्महत्या के सही कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस के अनुसार खैरनगर छतरी वाला पीर इलाके में मोहम्मद आरिफ ने करीब दो महीने पहले ही बेटे मोहम्मद शारिक की शादी की थी। रविवार आधी रात को शारिक घर के प्रथम तल पर बने कमरे में सो रहा था। तभी अचानक नीचे मौजूद लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। लोग दौड़कर प्रथम तल पर पहुंचे तो शारिक लहूलुहान स्थिति में तड़प रहा था। परिजन उसे पहले सुशीला जसवंत राय और उसके बाद गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लोगों ने आनन-फानन में घटनी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। साथ ही पास से 315 बोर का तमंचा भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में शारिक ने अपनी मौत का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। करीब दो महीने पहले ही शारिक की शादी हुई थी। पुलिस द्वारा परिजनों से आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।