लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब प्रदेश भरेगा रफ्तार ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को करेंगे लोकार्पण

लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर तक करीब 341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अब प्रदेश रफ्तार भरेगा। उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की रफ्तार प्रदेश के विकास का आधार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दिन में करीब तीन बजे इसका लोकार्पण करेंगे। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बतौर मिशन लिया और रिकॉर्ड समय में पूरा किया। यहां पर निर्माण काल कोरोना संक्रमण काल में भी एक दिन के लिए रुका। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जुलाई 2018 में इसका शिलान्यास किया था और अक्टूबर-2018 से यहां पर कार्य शुरू कर दिया गया। लखनऊ के चांदसराय से गाजीपुर के हैदरिया तक बने 340.824 किलोमीटर लम्बे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य अक्टूबर 2021 में पूरा हो गया। तीन वर्ष में दो वर्ष तक दो कोरोना संक्रमण की लहर के इसका निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई 2018 में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। अब 16 नवंबर को इसका लोकार्पण भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही कर रहे हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

प्रदेश सरकार की इस बड़ी परियोजना की कुल अनुमानित लागत 22,494.66 करोड़ तथा सिविल निर्माण की अनुबंधित लागत 11,216.10 करोड़ है। इसके निर्माण के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को कुल आठ पैकेजों में बांटा गया था। इसके निर्माण का लाभ लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ तथा गाजीपुर जनपद को मिलेगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ आठ स्थलों पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की भी स्थापना होगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वी उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ के रूप में जाना जाएगा। उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने की दिशा में जो प्रयास प्रारम्भ हुए उसी के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विकास की दृष्टि से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बहुत बड़ी भूमिका होगी। इसमें सुलतानपुर के पास करीब 3.2 किलोमीटर लंबी एक एयरस्ट्रिप भी है। जिस पर भारतीय वायुसेना के सभी लड़ाकू विमान भी उतर सकते हैं। इसको बेहद मजबूत बनाया गया है। सेना का लगेज कैरियर प्लेन भी यहां पर लैंड तथा टेक ऑफ करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब 16 नवंबर को इसका लोकार्पण करेंगे तब यहां पर पूरी भव्यता के साथ एयरफोर्स का एक एयर शो भी होगा।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de… लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

योगी आदित्यनाथ सरकार का दावा है कि प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे अगले महीने यानी दिसंबर में तैयार हो जाएगा। इसके साथ ही गोरखपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। गंगा एक्सप्रेस-वे व बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे पर प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इसके लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान करीब 30 लड़ाकू विमान आसमान में करतब दिखाएंगे। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम में एयर शो आकर्षण का केंद्र होगा। इस एयर शो में राफेल, सुखोई, मिराज जैसे फाइटर प्लेन करतब दिखाएंगे। इसमें मिराज 2000 और सुखोई विमान इमरजेंसी हवाई पट्टी पर टेकऑफ और लैंडिंग करेंगे। सी-130 हरक्यूलस का भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर ट्रायल रन होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *