NATIONALNEWSTravelराज्यलाइफस्टाइल

हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं बाबा केदारनाथ, ऐसे कर सकते हैं हजारों की बचत

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है लाखों की ताताद में भक्त यात्रा करने पहुंच रहे है मगर इसी बीच भक्तों की अधिक संख्या होमे के कारण वयवस्था भी बिगड़ने लगी है

उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है लाखों की ताताद में भक्त यात्रा करने पहुंच रहे है मगर इसी बीच भक्तों की अधिक संख्या होमे के कारण वयवस्था भी बिगड़ने लगी है कुछ तस्वीरे ऐसी भी आई है जिसमें वयवस्था को चरमाराते हुए साफ देखा जा सकता है।

लोगों को दर्शन करने के लिए खासा मुसीबत का सामना कर पड़ रहा है जदातर लोग बाबा केदार का लंबा ट्रैक पैदल पूरा कर रहें है कुढ़ घोड़े खच्चर से यात्रा कर रहे है तो केदार बाबा के दार्शन के लिए हैलीक़ॉप्टर की भी  सुविधा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपको केदारनाथ या बद्रीनाथ किसी धाम पर हेलीकॉप्टर के जरिए जाना होगा तो कितना किराया लगेगा नहीं जानते तो चलिए हम बताते है

दरहसल फाटा से केदारनाथ के लिए 6072 रुपये राउंट ट्रिप का चार्ज है. सिरसी से केदारनाथ के लिए 6072 रुपये राउंड ट्रिप का चार्ज है. वहीं गुप्तकाशी से केदारनाथ 8426 रुपये चार्ज है. इसके अलावा आपको टैक्स अलग से देना होगा. वहीं गौचर से बद्रीनाथ के लिए 3,970 शुल्क लगेगा

मगर भक्तों की अधिक भीड़ होने के कारण कुछ यात्रियों को हेलीकॉप्टर के टिकट मिले हैं, लेकिन अधिकांश श्रद्धालुओं का कहना है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जब हेलीकॉप्टर की बुकिंग शुरू हुई थी, उस दौरान टिकट बहुत जल्दी खत्म हो गए थे. जिस कारण उन्हें हेलीकॉप्टर की टिकट नहीं मिल पाया था

केदारनाथ समेत बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए टिकट ब्लैक हो रहे हैं, इसको लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं. लेकिन ऋषिकेश और हरिद्वार में मौजूद ट्रैवल एजेंट से जब एबीपी न्यूज की टीम ने बात किया, तो उन्होंने नाम नहीं बताने के शर्त पर बताया कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट मौजूद नहीं हैं. अगर किसी यात्री को टिकट चाहिए, तो करीब 13 हजार से 18 हजार के बीच एक व्यक्ति का चार्ज लगेगा. उन्होंने बताया कि टिकट की डिमांड और लंबी छुट्टी पर ये रेट अधिक होकर 30 हजार से ज्यादा भी पहुंच जाता है.  हालांकि इसके लिए यात्री को पहले करीब 40 फीसदी तक पेमेंट एडवांस में करना पड़ेगा, उसके बाद ही टिकट बुक करने का प्रोसेस शुरू होगा.

केदारनाथ यात्रा के लिए सरकार ने 9 कंपनियों को हेलीकॉप्टर सेवा के लिए अनुमति दिया है. जिसमें ट्रांस भारत एविएशन, आर्यन एविएशन, पवन हंस, थंबी एविएशन, ग्लोबल वेक्टरा हेलीकॉर्प , ट्रांस भारत एविएशन, एरो एयर क्राफ्ट हिमालयन हेली सर्विसेज, केस्ट्रेल एविएशन सेरसी हेलीपैड कंपनियां शामिल है. ये कंपनियां तीन जगहों से उड़ान भरेगी, जिसमें फाटा,सिरसी और गुप्तकाशी हेलीपैड शामिल है.

ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रियों के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 13 मई से सुबह सात बजे आरंभ हो गयी। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सुबह से ही काफी संख्या में श्रद्धालु ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे। लेकिन दोपहर दो बजे चरधाम के लिए मई के सभी ऑफ लाइन स्लॉट बुक हो गए। जिसके चलते मई में चारधाम यात्रा जाने वाले यात्रियों को स्लॉट नहीं मिल सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button