मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 390 नए मामले, एक और मरीज की मौत

मध्य प्रदेश। कोरोना वायरस  के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज 390 नए मामले सामने आए, वहीं एक नए मरीज की इस बीमारी से मौत हो गई है। राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 18,212 नए सेंपल जांच गए। इनमें कोरोना के 390 नए मरीज मिले हैं।

प्रदेश में अब तक 262403 हो संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद प्रदेश भर में इस बीमारी से अब तक 3863 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। इसी प्रकार 241 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 254874 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2666 तक पहुंच गई, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।

बुलेटिन के अनुसार इस बीच सबसे अधिक मामले इंदौर और भोपाल में सामने आए। जहां इंदौर में 122 नए मामले सामने आए, तो वहीं भोपाल में 102 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई।

इसके अलावा जबलपुर, ग्वालियर, सागर, बैतूल, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। वहीं, शिवपुरी, देवास, कटनी, छतरपुर, दतिया सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *