अयोध्या रेलवे स्टेशन के लिए मिले 50 करोड़, फरीदाबाद और सफदरजंग का भी होगा कायाकल्प

नई दिल्ली।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-22 के लिए देश का आर्थिक बजट पेश किया है. बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के लिए अहम घोषणाएं हैं और इसी में शामिल है रेलवे. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल का कहना है कि इस बार जोन को रिकॉर्ड आवंटन मिला है, जिसका सीधा फायदा रेल यात्रियों को होगा।

 पिछली बार कन्स्ट्रक्शन के लिए टोटल आउटले 11,695 करोड़ था जो इस साल 15818 करोड़ हो गया है. ये 37% ज्यादा है। इसमें उधमपुर बारामूला रेल लिंक प्रोजेक्ट और ऋषिकेश तक नई रेल लाइन दो बड़े प्रोजेक्ट हैं। दोनों प्राजेक्ट्स पर काम चल रहा है और तेजी से चल रहा है जो कई मायनों में महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *