ताजमहल में बम की सूचना से हड़कंप, खाली कराया गया परिसर
सूचना देने वाला युवक फिरोजाबाद से गिरफ्तार

नई दिल्ली। ताजमहल में बम की सूचना से बृहस्पतिवार सुबह पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। ताजमहल में बम की सूचना मिलने पर बीडीएस की टीम ने आनन-फानन में परिसर में सर्च अभियान चलाया और सीआईएसएफ ने ताजमहल परिसर को सैलानियों से खाली करा लिया। सर्च अभियान पूरा होने के बाद दोपहर करीब साढ़े 12 ताजमहल का गेट पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया। वहीं, 112 नंबर पर बम की झूठी सूचना देने वाले युवक को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।
दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा। आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये @cosadar द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है। #sp_protocol_bite@Uppolice pic.twitter.com/rE2IbJSMYl
— AGRA POLICE (@agrapolice) March 4, 2021
“> वहीं, इस मामले में आगरा पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि दिनांक 4.3.21 को मो.न. 8318881301 से सूचना मिली कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जाएगा। सूचना मिलने पर आगरा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर द्वारा मय टीम के साथ ताजमहल परिसर में चैकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है।