हरिद्वार : ड्रग इंस्पेक्टर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन के वितरण को लेकर किया निरीक्षण
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा- अपनी निगरानी में कराया रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण
हरिद्वार। कोरोना संक्रमितों के लिए ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हो रहा है। सामान्यता गंभीर मरीज को ‘रेमडेसिविर इंजेक्शन’ की 6 खुराक लगाई जाती है। ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया की सिटी केमिस्ट को (50) इंजेक्शन मरीजों तक पहुंचाने और बेचने के लिए दिए गए थे।
उन्होंने बताया की जिस भी मेडिकल स्टोर पर इंजेक्शन प्रोवाइड कराए गए हैं उनको निर्देश दिए गए हैं की बिना किसी डॉक्टर के पर्चे सिटी स्कैन (कोविड-19) संबंधित सभी तरह के पर्चे सबमिट करने के बाद ही उनको इंजेक्शन दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया की मेडिकल संचालकों द्वारा जो इंजेक्शन मरीजों को दिए जा रहे हैं उसका डाटा उनके पास है या नहीं है इसी को चेक करने के लिए आज मैं यहां पहुंची हूं। इसके अलावा उन्होंने बताया की रेमडेसिविर इंजेक्शन कम होने के कारण लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। जिसको देखते हुए मैंने स्वंय अपनी निगरानी में रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण कराया।
रिपोर्ट-अरुण कुमार