पीएम मोदी का ऐलान, Cyclone Yaas से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मिलेगी एक हजार करोड़ रूपये की मदद
इसके अलावा पीएम मोदी ने चक्रवात से देश के विभिन्न हिस्सों में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘यास’ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक हज़ार करोड़ रूपये के राहत पैकेज का ऐलान किया। इसमें से 500 करोड़ ओडिशा और 500 करोड़ पश्चिम बंगाल-झारखंड के लिए दिए गए हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने चक्रवात से देश के विभिन्न हिस्सों में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात यास से प्रभावित ओडिशा और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों का आज दौरा करने के बाद दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद वित्तीय सहायता की घोषणा की।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड को आश्वस्त किया है कि सभी जरूरी मदद दी जाएगी। तबाही के आकलन के लिए एक अंतर-मंत्रालय टीम बनाई जाएगी। टीम प्रभावित राज्यों का दौरा कर नुकसान का आकलन कर केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे वित्तीय सहायता दी जाएगी।