लखनऊ। सीएम योग ने शनिवार की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया है कि अब वरिष्ठ अफसर प्रदेश में धान व गन्ना क्रय केंद्र के साथ गौ आश्रय स्थलों का भी निरीक्षण करेंगे। वरिष्ठ अधिकारियों को जिले में गन्ना केंद्र के साथ धान क्रय केंद्रों का नोडल अधिकारी भी बनाया जाएगा।
बता दें कि गन्ना व धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ अभद्रता के कुछ मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सभी वरिष्ठ अधिकारी जनता से संवाद कर अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई करें।