उन्नाव सीएचसी में जली मिली एंटीजन व दवाइयां…अब सीएमओ तय करेंगे दंड
कोविड एंटीजन और कीटे जली मिली जिनका पर एक्सपायरी डेट 2024 था...
उन्नाव आर्य न्यूज़ संवाददाता। सीएचसी मियागंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की जांच करने पहुचे एसीएमओ एच एन प्रसाद को हजारों की संख्या में कोविड एंटीजन और कीटे जली मिली जिनका पर एक्सपायरी डेट 2024 था.
एक्सपायरी डेट देख कर भड़के एसीएमओ ने प्रभारी व चीफ फार्मशिस्ट को जमकर फटकार लगाई और बोले ये दवाएं गरीब मरीजो के लिए सरकार द्वारा भेजी जाती है न कि जलाने के लिए सैम्पल के तौर पर कुछ जले हुए दवाओं के पत्ते खुद उठा लिए इसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनका हाल चाल जाना। तो वही प्रभारी को अस्पताल में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए.
तो वही एसीएमओ प्रभारी व चीफ फार्मशिस्ट को फटकार लगते कहा की कोई दवाएं बाहर से नही लिखी जाएंगी सभी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध है.और फिर जिसको जो भी शिकायते है.. उनको संज्ञान में लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।