सर्वे में हार के अनुमान से डरी BJP…अंधेरी में क्यों हटाया उम्मीदवार?
अंधेरी पूर्व से उम्मीदवार हटाने पर छिड़ी चर्चा, गुजरात कनेक्शन भी वजह...
DESK: मुंबई की जिस विधानसभा सीट पर उपचुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है वहां भाजपा ने अपने उम्मीदवार का नाम वापस लेने का फैसला कर लिया है। एक दिन पहले ही एमएनएस चीफ राज ठाकरे और एनसीपी चीफ ने भाजपा से इसके लिए अपील भी की थी। यह सीट यहां से शिवसेना विधायक रहे रमेश लटके के निधन के बाद खाली हो गई थी। वहीं शिवसेना के दो धड़ों में बंटने के बाद अंधेरी पूर्व की सीट एक तरह से दोनों गुटों के लिए युद्ध का मैदान बन गई थी।
बताया जा रहा है कि भाजपा की राज्य और सिटी लीडरशिप इस फैसले में एकमत नहीं थी। कुछ नेताओं का मानना था कि पार्टी को बीएमसी चुनाव के लिए अपनी जमीन मजबूत करनी है। मुंबई भाजपा चीफ आशीष शेलार ने कहा कि आखिरी समय में इस तरह उम्मीदवारी वापस लेने से गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव लड़ते तो विधानसभा में पड़ने वाले 9 वॉर्ड में पकड़ मजबूत होती।