इंडिगो एयरलाइंस के विमान के इंजन से निकली चिंगारी, वीडियो वायरल
दौरान इंडिगो एयरबस ए-320 विमान में 184 लोग सवार थे...
DESK: इंडिगो एयरलाइन्स का एक विमान हादसाग्रस्त होते-होते बचा. विमान के बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने से कुछ सेकंड पहले शुक्रवार रात उसके एक इंजन में आग लग गई. जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान इंडिगो एयरबस ए-320 विमान में 184 लोग सवार थे.
वहीं इस वाकये को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-2131 में सवार सभी यात्री और चालक दल सुरक्षित हैं. घटना शुक्रवार देर रात करीब 9:45 बजे हुई. घटना के बाद यात्रियों को तुरंत नहीं निकाला गया. यात्री रात 11 बजे के बाद विमान से उतरे और आधी रात के करीब दूसरी फ्लाइट में बोर्ड हुए.
घटना के दौरान एक प्रियंका कुमार नामक एक पैसेंजर ने वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक इंजन में आग लगी और चिंगारी निकलती दिखाई दे रही है. हालांकि विमान के इंजन में लगी आग पर कुछ ही क्षणों में काबू पा लिया गया. इंडिगो एयरलाइन्स ने घटना के संबंध में बयान जारी कर असुविधा के लिए खेद जताया है.
वहीं इंडिगो एयरलाइन्स ने अपने एक आधिकारिक बयान में कहा कि “दिल्ली से बैंगलोर के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6E2131 को टेक-ऑफ रोल के दौरान एक इंजन स्टाल का अनुभव हुआ. टेक-ऑफ को रोक दिया गया, और विमान सुरक्षित रूप से बेड़े में लौट आई.” बयान में आगे कहा गया, “सभी यात्रियों को वैकल्पिक विमान में बिठाया जा रहा है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.”