Desk: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का एक बयान बेहद सुर्खियों में है. मीडिया से बात करते हुए बिहार के सीएम नें कहा कि अब हम बीजेपी से अलग है और आगे तेजस्वी यादव को बढ़ावा देना है. बात करने के दौरान वो तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए नजर आ रहे है.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि क्या JDU नें अपना नया उत्तराधिकारी ढूंढ लिया है या नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को ही अपना उत्तराधिकारी बनाने का मन बना चुके है. दरअसल तेजस्वी यादव आरजेडी के भी उत्तराधिकारी है. इसी के साथ सीएम नीतीश भी उनको अपने उत्तराधिकारी के तौर पर देख रहे हैं ऐसे में कई सवाल खड़े हो रहे है.
आपको बता दें कि बिहार के कुछ सीटों पर उप चुनाव होने है. ये उप चुनाव तब हो रहे है जब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ही है. पहले बीजेपी के साथ सरकार में थे लेकिन अब वो आरजेडी के साथ सरकार में है. एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि अब हम बीजेपी से अलग और भाजपा हम पर कई प्रकार के हमले करने में लगी है.