यातायात नियमों का खुद उल्लंघन कर रहे यातायात अधिकारी…तानाशाही रवैया
अब इन वाहनों पर कार्रवाई कौन करेगा...
कानपुर देहात संवाददाता संदीप सिंह. यातायात माह चल रहा है कानपुर देहात के अधिकारी आम जनता को यातायात के नियमो का पालन करने के लिये जागरूक कर रहे है लेकिन जनपद के अधिकारी खुद भी यातायात के नियमो का पालन नही कर रहे है। बल्कि तानाशाही रवैया दिखाते हुए यातायात नियमो का उल्लंघन करने में लगे हुए है। जनपद के अधिकारी तानाशाही दिखाते हुए अपनी गाड़ियों में काली फ़िल्म , हूटर और लाल नीली बत्ती लगाकर चल रहे है। आम आदमी का यातायात नियमो का उल्लंघन करने पर उनकी गाड़ी का चालान कर कार्यवाही कर दी जाती है मगर सवाल ये उठता है कि इन अधिकारियो पर कार्यवाही कौन और कब करेगा ।
जनपद के एआरटीओ अधिकारी भी मानते है कि लाल नीली बत्ती हूटर लगाने का अधिकार सिर्फ पुलिस प्रशासन के पास है बावजूद इसके इन अधिकारियों पर कार्यवाही नही कर पा रहे है । आम आदमी पर कार्यवाही की जा सकती है तो फिर इन अधिकारियों पर कोई कार्यवाही क्यों नही की जा रही है । योगी सरकार ने सत्ता में आते ही वीआईपी कल्चर को खत्म कर दिया था । और लाल नीली बत्ती , हूटर पर लगाने पर रोक लगा दी थी । आम नागरिक हो या अधिकारी सभी के लिये एक नियम बना दिये थे । सिर्फ पुलिस प्रशासन , फायर विभाग ,एम्बुलेंस को लाल नीली बत्ती हूटर लगाने के आदेश थे ।
लेकिन कानपुर देहात में डीएम , सीडीओ , एडीएम , एसडीएम से लेकर लगभग सभी विभागों के अधिकारी लाल नीली बत्ती , हूटर लगाकर चल रहे है । कुछ अधिकारी तो साथ मे काली फ़िल्म लगाकर भी चल रहे है । लेकिन इन पर कार्यवाही करने की हिम्मत किसी मे नही है । जनपद की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ ) सौम्या पांडे का तानाशाह रवैया देखिये कि वो जिस गाड़ी से चलती है वो सरकारी गाड़ी नही है बल्कि प्राइवेट इनोवा गाड़ी से चल रही है जो प्राइवेट लगा रखी है । सरकार का हजारों रुपये का टैक्स चोरी कर रही है । साथ ही गाड़ी में काली फ़िल्म , हूटर और लाल नीली बत्ती भी लगा कर चलती है और यातायात नियमो का उलंघन कर रही है । जनपद का परिवहन विभाग ये सब देखते हुए भी इन पर कार्यवाही नही कर रहा है ।
वही लोगो ने बताया कि सारे नियम कानून आम लोगो के लिये होते है अगर आम आदमी यातायात नियमो का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध चालान काट कार्यवाही कर दी जाती है । ऐसे में जनपद के लगभग सभी विभागों के अधिकारी नियमो का उल्लंघन कर रहे है इन पर कार्यवाही कौन करेगा ।
वही जब जनपद के एआरटीओ अभिषेक कनौजिया से पूछा गया कि लाल नीली बत्ती , हूटर , काली फ़िल्म लगा कर जो जनपद के अधिकारी चल रहे है क्या वो लगाकर चलने के हकदार है इस पर एआरटीओ अभिषेक कनौजिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन को लगाने के आदेश है बाकी जो लोग लगाकर चल रहे है वो गलत है ऐसे लोगो से बात कर इसे हटाया जायेगा