MP Covid : मध्य प्रदेश में कोरोना का पकड़… जानिए कितने है केस
जिन्हें ठीक करने की कोशिश लगातार जारी है....
MP Covid Update: टीकाकरण, जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग की अथक मेहनत से मध्य प्रदेश कोरोना को हराने की कोशिशों में कामयाब हुआ है. ये स्वास्थ्य विभाग की मेहनत का ही नतिजा है कि मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज मौजूद नहीं है.बस मध्य प्रदेश के जबलपुर में तीन कोरोना वायरस के मरीज सक्रिय हैं. जिन्हें ठीक करने की कोशिश लगातार जारी है.
52 में से 51 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं
एक समय था जब मध्य प्रदेश कोरोना वायरस के मामले में देश के टॉप प्रदेशों में शुमार था, लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह बदल गई हैं. मध्य प्रदेश के 52 में से 51 जिलों में कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज मौजूद नहीं है. मध्यप्रदेश के जबलपुर में केवल 3 मरीज हैं. जिनका लगातार उपचार चल रहा है. एमपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है.स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 827 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है.
10,000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें एमपी के सभी 52 जिले में कोरोना से 10777 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का आंकड़ा पहली और दूसरी लहर में तेजी से बढ़ा था. जिसके बाद वैक्सीनेशन का दौर शुरू हुआ और फिर मौत का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता चला गया. हालांकि सरकार की ओर से कोरोना से मौत के मामले में अधिक लोगों को आर्थिक मदद की गई है. डॉक्टर एचपी सोनानिया के मुताबिक अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.मध्य प्रदेश में कोरोना का यदि एक भी मरीज मौजूद है तो किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.