खेल मंत्री ने कॉरपोरेट और पीएसयू से किया आग्रह, कहा-भारत को खेल महाशक्ति बनाने में करें योगदान
भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कोष में पांच करोड़ रूपये का दिया योगदान
नई दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए कॉरपोरेट जगत और देश के शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों से राष्ट्रीय खेल विकास कोष में योगदान देने का आग्रह किया।
रीजीजू ने उम्मीद जताई कि सीएसआर के तहत कॉरपोरेट जगत और पीएसयू भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सफर में साथी बनेंगे। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कोष में पांच करोड़ रूपये का योगदान दिया। यह टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना यानी टॉप्स के तहत एलीट खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के काम आएगा।
बता दें कि रिजिजू इन दिनों भारत में खेल के विकास और को लेकर सतत प्रयासरत हैं। इसके साथ ही वह खिलाड़ियों को खेल में दिलचस्पी दिखाने के लिए हमेशा उत्साहित करते रहते हैं। खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए रिजिजू अपना पूरा भरसक प्रयास करते हैं। कल ही यानी गुरुवार को उन्होंने खिलाड़ियों के रेल किराए में बंद कर दी गई छूट को बहाल करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा।