तांडव वेब सीरीज पर एक और आफत, अब मुंबई के घाटकोपर थाने में भी दर्ज केस
इस मामले की जांच के लिए आज सुबह मुंबई पहुंची यूपी पुलिस की टीम
महाराष्ट्र। वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के बाद अब महाराष्ट्र में भी इस सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।
खबरों के मुताबिक मुम्बई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव को लेकर निर्माता, निर्देशक और कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर के बाद आज सुबह यूपी पुलिस इस मामले के जांच के लिए मुंबई पहुंच चुकी है। पुलिस मुंबई में सीरीज से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है।
बता दें कि सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव क दिन प्रतिदिन देश के अलग-अलग कोने से विरोध हो रहा है। वहीं, इसके निर्माता अब्बास जफर ने विवादों में घिरे जाने के बाद अपने पूरी कास्ट और क्रू की ओर से माफी मांगते हुए कहा है कि उनका इरादा किसी को भी अपमानित करने या किसी भी धर्म और राजनीतिक पार्टी का अपमान करने का नहीं है।