वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा- राफेल विमानों ने बढ़ा दी है चीन कि चिंता
"हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं हम"
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि राफेल विमानों के आने से चीन की चिंता बढ़ गई है। पूर्वी लद्दाख के पास के क्षेत्रों में अपना जे-20 लड़ाकू विमान तैनात किया था, लेकिन जब हमने इस क्षेत्र में राफेल तैनात किए, तो वह पीछे चले गए।
From China’s side, there’ve been some pullbacks from air deployment & changes in deployment. But there have been some other actions which are contrary like strengthening their air defence capability, those deployments haven’t reduced & deployments are being strengthened:IAF Chief https://t.co/lWCocgJQZD
— ANI (@ANI) February 4, 2021
“> वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मौजूदा दौर में भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। सब इस बात पर निर्भर करता है कि बातचीत कैसी चलती है। जितनी फोर्स की जरूरत है, हमने उतनी तैनाती की है। हमारी तरफ से बातचीत पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। अगर पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू होती है, तो यह अच्छा होगा, लेकिन अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है, तो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।