सहारनपुर : राकेश टिकैत का बड़ा बयान, कहा-बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं
किसानों ने फूल मालाओं से राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नागल क्षेत्र के ग्राम लाखनोर में आयोजित किसान महापंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने संबोधित किया।
दोपहर लगभग 2 बजे के आसपास महासभा स्थल पर पहुंचे जब राकेश टिकैत पहुंचे तो पूरा महासभा स्थल जय जवान जय किसान के नारों से गुंज उठा। किसानों ने फूल मालाओं से राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान अपने लंबोधन में राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि बिल की वापसी नहीं तो किसान की घर वापसी भी नहीं होगी। हम सरकार को चैन की नींद नहीं सोने देंगे और एमएसपी पर सरकार को कानून बनाना पड़ेगा, जिससे पहाड़ के किसान और आसाम के किसानों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन अभी लंबा चलेगा। कल उत्तराखंड में रैली है तो परसों राजस्थान में है।
महासभा के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे। कई थानों की फोर्स समेत पीएसी बल, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी महासभा स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट- शहज़ाद अंजुम