अवेध खनन पर प्रशासन की कार्यवाई…जब्त किए दो डंपर व जेसीबी
प्रशासन ने एसडीएम सदर दीपक पाल ने की कार्रवाई
आगरा संवाददाता अजय यादव.. धन का ऐसा लालच है कि आम लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। बुधवार को प्रशासन की टीम ने थाना सिकंदरा क्षेत्र के अरतौनी गांव में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई, लेकिन टीम को देख खनन करने वालों ने दौड़ लगा दी। टीम ने मौके से खनन में उपयोग होने वाले दो डंपर और दो जेसीबी मशीनों को जब्त कर लिया है।
प्रशासन तमाम कोशिशों के बावजूद भी अवैध खनन करने वाले माफिया बाज नहीं आ रहे हैं। सिकंदरा के अरतौनी और बिचपुरी गांव में कई दिनों से रेलवे लाइन के पास खनन किया जा रहा था। खनन करने वालों ने रेलवे लाइन के नजदीक ही धरती का सीना चीर दिया है। इससे रेलवे लाइन भी क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी हुई है।
एसडीएम सदर दीपक कुमार पाल ने बताया कि मानकों के विपरीत खसरा संख्या 713 महेश, वीरेंद्र और राम के खेतों अवैध खनन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि खनन रेलवे लाइन के किनारे बिना दूरी छोड़े ही किया जा रहा था। इस दौरान खनन में उपयोग होने वाले दो डंपर और दो जेसीबी मशीनों को जब्त कर थाना सिकंदरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। कार्रवाई के दौरान इलाकाई पुलिस भी मौजूद रही।