Viral Video: इस शख्स ने रोकी थी अजय देवगन की गाड़ी, 15 मिनट तक सड़क पर करता रहा ड्रामा

नई दिल्ली। पिछले 3 महीने से किसान सरकार के खिलाफ विरोद प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड की हस्तियां किसानों के समर्थन में सामने आई हैं, जबकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने प्रदर्शन पर चुप्पी साध रखी है। ताजा मामला सुपरस्टार अजय देवगन से जुड़ा है, जिन्हें रास्ते में रोककर खूब खरी-खोटी सुनाई गई। अजय देवगन की गाड़ी को उस वक्त रोका गया जब वह शूटिंग के सिलसिले में गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी जा रहे थे।

फिल्म सिटी के गेट से कुछ दूर पहले ही इस शख्स ने अजय देवगन की कार को रोका और किसान आंदोलन पर चुप्पी साधने को लेकर उनपर खूब चिल्लाया। बता दें, उस शख्स ने अजय देवगन को यहां तक कह दिया कि, तुम्हें रोटी कैसे पचती है, तुम लोग पंजाब के खिलाफ हो, शर्म करो, शर्म करो। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

लगभग 15 मिनट तक अजय की गाड़ी सड़क पर रुकी रही। अजय के बॉडीगार्ड और आस-पास मौजूद लोग लगातार समझाते रहे, मगर वो शख्स नहीं माना। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय देवगन को वहां से फिल्म सिटी तक छोड़ा और उस शख्स को गिरफ्तार किया गया। बता दें, इस शख्स का नाम राजदीप सिंह धालीवाल है और वो पंजाब का रहने वाला है।

वहीं, पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की धारा 341 यानी किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकने, धारा 504 यानी शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर किसी का अपमान करना और 506 यानी धमकी देने का केस दर्ज किया है।

फिलहाल आपको बता दे, राजदीप सिंग धालीवाल को जमानत मिल चुकी है और इसी जानकारी पुलिस ने दी है। वहीं, राजदीप सिंह धालीवाल का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा एक बार फिर गर्मा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *