हाथरस हादसे पर अखिलेश ने ठहराया योगी सरकार को जिम्मेदार, कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ कांड को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार और विपक्षी दल सपा लगातार एक-दूसरे पर आरोपों के तीर दाग रहे हैं
उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ कांड को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार और विपक्षी दल सपा लगातार एक-दूसरे पर आरोपों के तीर दाग रहे हैं। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार को सीधे सीधे हाथरस हादसे का जिम्मेदार ठहराया है। सपा सुप्रिमों अखिलेश यादव ने ये बात कही- ‘हाथरस की घटना किसी तरह की साजिश नहीं है। जब स्वास्थ्य मंत्री खुद ही अपना राजनीतिक स्वास्थ्य ठीक करने में लगे हैं तो विभाग कैसे ठीक होगा? पता नहीं कौन सा विटामिन तलाश रहे हैं। वे तो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हट जाएं और खुद बन जाएं। क्यों बुलवाते हो सीधी बात।’
वहीं अखिलेश यादव ने कहा- ‘सरकार हर बात छुपाना चाहती है। ये बात आपसे (मीडिया) बेहतर कौन जानता है? सरकार सिर्फ असली मुद्दा छुपाना चाहती है। सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती। मुझे नहीं लगता कि इस घटना के पीछे कोई साजिश है।’
मीडियाकर्मियों से बातचीत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- ‘हाथरस में भगदड़ मचने के बाद आपके कैमरे ने जो तस्वीरें दिखाई हैं, अगर उसी को देखने के बाद सरकार कुछ ऐक्शन ले ले तो बड़ी बात है। लोगों की जान जाने के बाद मौके पर यूपी के आला अफसर अगर पहले चले जाते तो ऐसी घटना नहीं होती। सरकार ने इन अफसरों को पहले क्यों नहीं भेजा कि इतने लोग इकट्ठे ना हो जाए। सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती।’