Aligarh: मोहर्रम की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जाएगा अधीनस्थों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश,, एडीजी के पहुंचने से अधीनस्थों के छूटे पसीने मोहर्रम को लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं छोड़ना चाहता, यही कारण है लगातार आला अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करने के लिए लगातार पहुंच रहा है उसी क्रम में आज भी एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ आगामी त्यौहारों को लेकर सुरक्षा को लेकर शाह जमाल कर्बला का निरीक्षण करते हुए अधिकारी को दिशा निर्देश दिए है,दो दिन बाद ही 17 तारीख को मोहर्रम का त्यौहार है
एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने आगामी त्यौहार को लेकर सुरक्षा का लिया जायजा
जिसको लेकर अलीगढ़ जिले को अलर्ट पर रखा गया है वजह है बीते दिनों दो समुदाय में एक युवक की हत्या को लेकर दोनो हिज समुदाय आमने सामने आगये थे, यही कारण है पुलिस और प्रशासन त्योहार पर कोई भी कोताही नहीं छोड़ रहा पूरे अलीगढ़ में एडीजी जॉन द्वारा भ्रमण किया जा रहा है उनके द्वारा थाना दिल्ली गेट चौराहे पर रुठ देखा गया ताजियों को कहां से निकाला जाएगा और कहां पर जाकर दफनाया जाएगा
मोहर्रम की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जाएगा
अलीगढ़ में मोहर्रम की तैयारी का अधिकारियों ने लिया जाएगा अधीनस्थों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, एडीजी के पहुंचने से अधीनस्थों के छूटे पसीने@aligarhpolice #Moharram #Srinagar #DKShivakumar #TamannaahBhatia #Karnataka #UPSCscam #ZorKiBarsaatHui #Amethi #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/zS5BT6HqEo
— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 15, 2024
उसके बाद शाह जमाल करबला एडीजी जॉन पहुंची और कर्बला का जायजा लिया, कब से कर्बला है,और किस तरह यहां पर ताजिये आते हैं और यहां पर ताजियो कैसे दफन किये जाते है और क्या-क्या प्रक्रिया कर्बला में रहती हैं उसको बारीकी से देखा और जानकारी ली , एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ के द्वारा अधीनस्थों को त्यौहार को लेकर कोई कोताही न बरतने के दिशा निर्देश जारी किए हैं एडीजी का कहना है जो प्रथा पहले से चल रही है उसमें कोई तब्दीली ना की जाए और नई प्रथा को शुरू न किया जाए इसको लेकर उनके द्वारा थाना स्तर पर भी मीटिंग कराई गई है सभ्रांत लोगों से मिलजुल का त्यौहार मनाने की उनके द्वारा अपील की गई है।