नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘चेहरे‘ का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। हांलाकि ऑडियंस की बेकरारी कब करते हुए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस कर दी है। फिल्म की स्टार कास्ट ने भी फिल्म के पोस्टर के साथ अपने सभी को फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि ‘चेहरे’ 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
T 3823 #Chehre se bada koi naqaab nahi hota!Uncover the real #Chehre, much-awaited mystery-thriller, in theatres on 30th April2021#FaceTheGame @emraanhashmi @anandpandit63 #RumyJafry @annukapoor_ @krystledsouza @SiddhanthKapoor #RaghubirYadav #DhritimanChatterjee #SaraswatiFilms pic.twitter.com/qsjQKYvJb5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2021
अमिताभ बच्चन और इमराम हाशमी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है। इमरान हाशमी ने एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हैशटैग चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता! यह मिस्ट्री थ्रीलर फिल्म 30 अप्रैल 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#Chehre se bada koi naqaab nahi hota!
Uncover the real #Chehre, the much-awaited mystery-thriller, in theatres on 30th April 2021.#FaceTheGame @SrBachchan @anandpandit63 #RumyJafry @annukapoor_ @krystledsouza @SiddhanthKapoor #RaghubirYadav #DhritimanChatterjee #SaraswatiFilms pic.twitter.com/1dpWPfAl8X— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) February 23, 2021
इस फिल्म में पहली बार इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। सामने आए इस पोस्टर की बात करें तो इसमें इमरान ब्लैक शर्ट में काफी सीरियल नज़र आ रहे है। वही बिग बी सफेद दाड़ी में लगी गांठ उनके लुक के बारे में सस्पेंस पैदा करती है। पोस्टर में अमिताभ, इमरान के बाजू में खड़े होकर एक साइड में देख रहे हैं।
बता दें, फ़िल्म की अनाउंसमेंट पहले 11 अप्रैल 2019 को की गयी थी और 10 मई को इसकी शूटिंग शुरू हुई थी। फ़िल्म 17 जुलाई 2020 को रिलीज़ होने वाली थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही अपनी एक और अपकमिंग फिल्म झुंड में बी नज़र आएंगे। जो 18 जून को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म का डायरेक्शन नागराज मंजुले ने किया है। झुंड की रिलीज़ डेट का एलान कुछ दिन पहले ही किया गया था। वही चेहरे से पहले जॉन अब्राहम के साथ मुंबई सागा में नज़र आएंगे।