किसान आंदोलन पर टिप्पणियां करने वाली विदेशी हस्तियों को अनुपम खेर का जवाब, कहा- तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू
अनुपम खेर ने शेर लिखकर रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसी हस्तियों पर बोला हमला
नई दिल्ली। अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर किसान आंदोलन पर टिप्पणियां करने वाली विदेशी हस्तियों पर हमला बोला है। अनुपम खेर ने हैशटैग इंडिया टुगेदर और हैशटैग इंडिया अंगेस्ट प्रोपेगेंडा के साथ एक शेर लिखकर रिहाना, मिया खलीफा और ग्रेटा थनबर्ग जैसी हस्तियों पर हमला बोला।
अनुपम खेर ने तंज कसते लिए लिखा है, ‘हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दख़ल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है…। रिंदे ख़राब हाल को ज़ाहिद ना छेड़ तू , तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू…।’
हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दख़ल देने वाले कुछ विदेशियों के लिए यह शेर अर्ज़ है…
रिंदे ख़राब हाल को ज़ाहिद ना छेड तू ,
तुझको परायी क्या पड़ी अपनी नबेड तू.. 🙂#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Anupam Kher (@AnupamPKher) February 3, 2021
“>
इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी विदेशी हस्तियों को जवाब देते हुए ट्वीट किया है। अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान को शेयर करते हुए विदेशी हस्तियों को जवाब दिया। अक्षय कुमार ने लिखा, ‘किसान हमारे देश का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए सभी मिलकर एक समाधान के लिए समर्थन करें। किसी भी तरह का विभाजन पैदा करने वालों पर ध्यान देने की बजाय समाधान पर फोकस करें।