Assam Elections 2021 : बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी  कर दी है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल माजुली से  और हेमंत बिस्वा शर्मा जालुकबरी सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। बीजेपी ने आज 70 सीटों पर उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। असम विधानसभा सीटों को लेकर बीजेपी और असम गण परिषद के बीच समझौता हो गया है।

बता दें कि असम की 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च से तीन चरणों में मतदान होंगे। मतगणना दो मई को होगी। बताते चलें कि इसके पहले बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बैठक की थी। यह बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *