उत्तर प्रदेश
बहराइच : मामूली विवाद को लेकर जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, दो लोग घायल
घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती
बहराइच। जिले के नवागढ़ इलाके में शनिवार को मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चल गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए। यह विवाद पुष्पेंद्र चौधरी और शैलेंद्र के बीच में आपसी कहासुनी को लेकर हुआ। घायलों को इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 2 लोगों के आपसी विवाद में संघर्ष हुआ है। पुष्पेंद्र चौधरी नाम के युवक से कहासुनी हो गई, जिसको लेकर पुष्पेंद्र चौधरी के गुट ने शैलेंद्र सिंह को दौड़ा लिया। इसके बाद वह घर में घुस गया। उसके बाद इनके बीच संघर्ष हुआ।
उन्होंने कहा मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। साथ ही शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर पुष्पेंद्र चौधरी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान