तेलंगाना के सूर्यापेट में बड़ा हादसा, कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान गैलरी गिरने से 100 लोग घायल
47वें राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी के प्रारंभ उत्सव के दौरान हुआ हादसा

हैदराबाद। तेलंगाना के सूर्यापेट में सोमवार रात भीषण हादसा हो गया। 47वां राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी के प्रारंभ उत्सव के दौरान भारी संख्या में भीड़ इकट्ठी हुई थी। तभी अचानक एक लकड़ी से बनी गैलरी टूटकर भीड़ के ऊपर गिर गई।
हादसे में 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर होती देख उन्हें हैदाराबाद रेफर किया गया।
Breaking: Over 100 injured as stand collapses at #Kabaddichampionship in #Suryapet
Over 1500 participants from 29 states are participating in the Kabaddi championship. #Telangana #SuryaPetMBFC #SarkaruVaariPaata pic.twitter.com/jOPkEXwlao
— SuryaPet MBFC™ (@SuryaPetMBFC) March 22, 2021
“> इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लकड़ी से बनी गैलरी में कई दर्शक बैठे देखे जा सकते हैं। तभी अचानक गैलरी के टूटने से दर्शक भी नीचे गिर गए।