BOLLYWOODENTERTAINMENT
Karan Johar ने खुद को लेकर किया बड़ा खुलासा… खुद को बताया ‘गुनहगार’
करण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते है ...
BOLLYWOOD: करण जौहर एक शानदार डायरेक्टर और प्रोड्यूसर है । करण जौहर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते है । करण जौहर ने इन दिनों सोशल मीडिया से दूरियां बनाई हुई है । करण सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते है ।
प्रोड्यूसर की हाल ही में ‘लाइगर’ फिल्म आई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब इन सबके बीच करण जौहर ने कुछ कह दिया है कि जिसको लेकर काफी बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है। डायरेक्टर ने फिल्मों के फ्लॉप होने का कारण बताया है। करण जौहर ने खुद के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है ।
रीमेक को लेकर करण जौहर ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में चल रहे रीमेक कल्चर को लेकर काफी कुछ बोला है। करण जौहर ने बातचीत में कहा कि, ‘हमने 80 के दशक में साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाना शुरू कर दिया। इसके बाद 90 दशक में हम लव स्टोरी वाली फिल्में बनाने लगे और इस होड़ में भी शामिल हो गया। हम उन फिल्मों के पीछे लग गए जो अच्छी कमाई कर रही थी।
हम वैसी ही फिल्मों के बानने लगे, जिसके चलते ओरिजिनल कहानियों पर भरोसा नहीं किया। 70 के दशक में हमारे पास सलीम-जावेद जो एकदम ओरिजिनल और फ्रेश कहानी के साथ किरदार को दिखाते थे। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमने अपनी पुरानी यानी 70 की दशक की जड़ों को खो दिया है।’ करण जौहर के इस बयान में उन्होंने अपने आप को भी गुनहगार बता दिया है। करण जौहर ने खुद को लेकर ये बड़ा खुलासा किया है ।