बिहार पुलिस:एक थानेदार, दो दारोगा समेत 15 पुलिस वाले सस्‍पेंड,दो सिपाही गए जेल

बिहार। भोजपुर यानी आरा जिले के थाना वाहनों में लगे कैमरा युक्त जीपीएस ट्रैकिंग सिस्ट ने आखिरकार वर्दीधारी पुलिसकर्मियों का सारा खेल बिगाड़ दिया। ट्रकों से अवैध वसूली के चक्कर में एक थानेदार व तीन एएसआई समेत 15 पुलिसकर्मियों पर निलंबन की गाज गिर गई।

जबकि, दो चालक सिपाहियों को एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया। इसकी जानकारी भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बुधवार को दी। एसपी की इस सख्ती के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। गौरतलब हो कि हाल के दिनों में पहले भी पांच पुलिसकर्मी उगाही के चक्कर में जेल जा चुके है।

बताया जाता हैं कि चांदी थाना का गश्ती दल रोज की तरह नाइट पेट्रोलिंग में निकला हुआ था। जिला बल का ड्राइवर शिव कुमार को कैमरा युक्त जीपीएस सिस्टम से ट्रक ड्राइवरों से पैसा वसूलते देखा गया। इसके बाद जांच में पकड़े जाने पर चालक सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि, अन्य पेट्रोलिंग पार्टी एएसआई असरफी लाल को निलंबित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *