बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में पटाखा फैक्ट्री में ब्लॉस्ट होने से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लॉस्ट इतना जबरदस्त था कि मकान की दीवार इधर-उधर जा गिरी। आनन-फानन में दमकल विभाग की कई गाड़ियां व जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। ब्लॉस्ट होने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के बक्शीवाला में पटाखे की फैक्ट्री है। बृहस्पतिवार को फैक्ट्री में अचानक ब्लॉस्ट हो गया। इससे वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की मौत हो गई। ब्लॉस्ट के दौरान आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया। उधर, एसपी बिजनौर डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यहां पटाखा फैक्ट्री में 5 मजदूर काम कर रहे थे। जिनकी झुलसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसपी ने बताया कि फैक्ट्री संचालक को लापरवाही के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है।
रिपोर्ट- लोकेन्द्र कुमार