बिजनौर। पांच दिन पूर्व दिल्ली से लौटा युवक जिगर कालोनी स्थित कब्रिस्तान में घायलावस्था में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मामला जिला बिजनौर के नहटौर के मौहल्ला जिगर कॉलोनी का है, जहां कब्रिस्तान में एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी पहचान मोहल्ला मोलवियान निवासी राशिद पुत्र रफ़्फ़न (30) के रूप में हुई। किसी ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर जान से मारने का प्रयास किया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए बिजनौर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि राशिद दिल्ली में नाई की दुकान चलाता है। और वह 5 दिन पहले अपने घर आया था। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि घायल अवस्था में मिले युवक के गर्दन पर चाकू के निशान हैं, घायल युवक का इलाज चल रहा है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।